झारखंड के गरीब होनहार बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड के गरीब बच्चों की प्रतिभा को झारखंड राज्य में ही रख कर झारखंड के राजस्व में बढ़ोत्तरी करने के उद्देश्य से गुरूजी कार्ड की परिकल्पना कर जुलाई माह में ही मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को इस पर संज्ञान लेकर लागू करने के आदेश दिए थे। इस योजना को अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी सरकार आपके द्वार ” अभियान में करने की बात कही गई है। धनबाद उपायुक्त ने भी अपने फेसबुक पेज पर झारखंड सरकार की इस योजना को प्रमुखता दी है।
इस बात को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष ने 30 मई 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री सहित अपर सचिव स्तर के पदाधिकारियों को गुरूजी कार्ड को जल्द से जल्द लागू करने के लिए पत्र लिखकर ईमेल कर इसे इसी सत्र से लागू करने की अपील की थी जिसे अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से जगह दी थी। साथ ही साथ कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अनंत सोच लाइव के न्यूज को टैग करके इस विषय को महत्ता दी थी। परिणामस्वरूप दिनांक 11-07-2023 के कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने गुरूजी कार्ड योजना को जल्द से जल्द लागू करने का निर्णय लिया गया था।