झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष से सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर अभिनंदन किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका के नेतृत्व में सिख समुदाय का प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जनाब मंजूर अंसारी का गर्मजोशी से अभिनंदन शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि निश्चित रूप से जनाब मंजूर अंसारी के नेतृत्व में झारखंड में अल्पसंख्यक विभाग सशक्त होकर संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और अल्पसंख्यको के हक और अधिकार से वंचित लोगों को इसका लाभ मिलेगा। श्री अंसारी की कार्यशैली एवं कर्तव्यनिष्ठा का लाभ पूर्व में भी संगठन को मिलता आया है। वे कर्मठ एवं निष्ठावान हैं। बोकारो जिला अध्यक्ष के पद पर रहकर संगठन को मजबूती प्रदान की है जिसके तहत उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। अभी हाल ही झारखंड प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का कार्यक्रम उनके नेतृत्व में हुआ जिसमें लाखों लोगों ने शिरकत की थी। निश्चित रूप से आने वाले समय में उनका लाभ 2024 के चुनाव में मिलेगा। हम दिल की गहराइयों से उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हैं।

प्रतिनिधिमंडल में सरदार परमजीत सिंह, सरबजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, हरनेक सिंह, मनजीत सिंह, करणवीर सिंह, चरणजीत सिंह, लखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह तथा बलकार सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *