झारखंड युथ वालीबॉल टीम में धनबाद के पांच खिलाड़ियों का चयन

0
चंदन पाल की रिपोर्ट


देवघर वॉलीबॉल संघ के द्वारा इंडोर वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय यूथ झारखंड पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल टीम गठन के लिए कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें से खिलाड़ियों के फिटनेस एवं प्रदर्शन के आधार पर 12 पुरुष एवं 12 महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन यूथ झारखंड वॉलीबॉल टीम के लिए किया गया है आज कोचिंग कैंप संपन्न के बाद घोषित यूथ झारखंड वॉलीबॉल टीम में दो पुरुष एवं तीन महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है चयनित वॉलीबॉल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं पीयूष कौशिक अंशराज खुस्बत परवीन दिया दास निकी कौर को टीम में शामिल किया गया है चयनित पांचों खिलाड़ी वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उक्त जानकारी आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव व प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने बताया कि 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक पन्ना मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली 25वां यूथ नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में यूथ झारखंड वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व पांचों खिलाड़ी करेंगे चयनित खिलाड़ियों को रांची रेलवे स्टेशन में 13 दिसंबर अपराहन 12:00 आयु प्रमाण पत्र ओरिजिनल आधार कार्ड एवं 5 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रिपोर्ट करना है
चयनित खिलाड़ियों को एसएम हाशमी ,प्रमोद कपूर ,शैलेंद्र कुमार सिंह ,सूरज प्रकाश ,जुबेर आलम, निर्मल सिंह, जितेन कुमार ,वीरेंद्र पांडे,डी एन आचार्य सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *