झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ धनबाद जिला के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक से पीएचईडी कार्यालय के लिए शनिवार को जल सहियायों ने पांच सूत्री मांग के समर्थन में रैली निकाली गयी

0

धनबाद : । जिसमें जल सहियाओं ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उन्हें मानदेय राशि, पोशाक तथा अन्य कई प्रकार के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि उनसे लगातार काम लिया जा रहा है। ऐसे में धनबाद जिला की 1400 जलसहिया के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है और आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। इन मांगों को पूरा करने के लिए जिले के चार प्रखंड की जलसहिया शनिवार को रैली निकालकर पीएचइडी कार्यालय पहुंच कर कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन दिया। जिससे कि उनकी समस्याओं का निवारण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *