झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की समीक्षा बैठक

0

झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की समीक्षा बैठक*झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने रविवार को माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो तथा माननीय विधायक कोडरमा डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता, माननीय विधायक बाघमारा श्री ढुलू महतो, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक श्री इरफान अंसारी के द्वारा विधानसभा सभा में उठाये गए प्रश्नों की समीक्षा की।बैठक में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमि सहित अन्य मामलें पर विचार विमर्श हुआ। बैठक के समापन के बाद माननीय विधायक टुंडी ने बताया कि विधानसभा में विधायकगणों के द्वारा उठाये गए प्रश्नों के आलोक में विभागों से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही कार्यो की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई। बैठक में कई समस्याओं का समाधान भी किया गया एवं शेष मामलें में आगे विभागीय पदाधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय बैठक में मामलों का निष्पादन कराया जाएगा। माननीय विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि कई सड़क एवं पुल पुलिया के कार्य लंबे समय से पूरे नहीं हुए है। इसमें कुछ का राज्य स्तर पर निदान होना है। जो जिला स्तर पर निष्पादित हो सकते है उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, डीपीओ श्री महेश भगत, डीएसओ श्री भोगेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed