होम झारखंड सिख सेवा कमिटि ने अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर अपनी सेवा दी AnantSoch January 18, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टआज दिनांक 18-01-2023 को झारखंड सिख सेवा सोसाइटीज ने इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए अज्ञात शव का अंतिम संस्कार किया। श्री सतपाल सिंह ब्रोकाने बताया कि स.आ.नि., रेल थाना गोमो के श्री अजय कुमार के लिखित अनुरोध पर विधि विधान के तहत मटकुरिया घाट में अज्ञात पुरुष उम्र करीब 35 वर्ष का अंतिम संस्कार झारखंड सिख सेवा सोसायटी के द्वारा रेल थाना गोमो में पदस्थापित आरक्षी दामोदर कुमार महतो कि उपस्थिति में किया गया। अज्ञात शव को मुखाग्नि श्री सतपाल सिंह ब्रोका ने दी और कहा कि यह सेवा सौभाग्य समझकर सेवा भावना से करते आ रहै हैं। उन्होंने कहा कि मानवता कि सेवा में ही प्रसन्नता मिलती है।रेल थाना गोमो के आरक्षी श्री दामोदर कुमार महतो ने कहा कि पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात चलती ट्रेन के चपेट में आने से एक अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष थी की मौत हो गई। इस संबंध में रेल थाना गोमो ने यूडी कांड संख्या 1/ 2023 दिनांक 15-01-2023 अंकित किया गया है।उक्त शव को पोस्टमार्टम उपरांत पहचान हेतु 72 घंटों के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद में रखा गया था जिसकी अवधि पूर्ण होने पर भी पहचान नहीं हो सका। आज कि सेवा में श्री सतपाल सिंह ब्रोका,वरियाम सिंह, जसविंदर सिंह, जेडी ऑटो वासु ऑटो, खालसा ऑटो तथा भजन सिंह ने अपनी सेवा दी। Continue Reading Previous जिला प्रशासन के तरफ से पहला कदम स्कूल में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजनNext पहला कदम के बच्चों के बीच हियरिंग मशीन का वितरण किया गया,बच्चों एवं अभिभावकों की खुशी देखने लायक More Stories होम बैंकों की करेंसी चेस्ट सहित अन्य सुरक्षा हेतू सिटी एसपी ने कई बैंकों की जांच की AnantSoch December 30, 2024 0 होम धनबाद जिला तेली साहू समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर जाकर मुलाकात की AnantSoch December 30, 2024 0 होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 130 मरीजों की जांच कर इलाज किया AnantSoch December 29, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website