झारखण्ड अभिभावक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इन्द्र भूषण सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण द्वारा शिकायतवाद संख्या 28/2008 (JET) में दिए गए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि स्कूल के परिसर में किताब बेचने और चिन्हित दुकानों पर किताब की बिक्री पर रोक लगाने की बात ज्ञापन में कहीं गई ।
जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इन्द्र भूषण सिंह ने सकारात्मक पहल करने की बात कहते हुए आदेश का अनुपालन सुनश्चित करने की बात कही तथा उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्कूल के परिसर में किताब नहीं बेचने दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह , महासचिव श्री मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष श्री रतिलाल महतो , कोषाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार एवं श्री धर्मा गुप्ता उपस्थित थे।