झारुडीह मध्य विद्यालय में 249 लोगों को कोविशिलड वैक्सीन दी गई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में पिछले तीन दिनों से वैक्सीन की किल्लत झेलने के बाद कल से समूचे जिले में 18+ के लिए प्रथम डोज एव॔ 45+ के लोगों के लिए कोविशिल्ड की दूसरी डोज उपलब्ध करायी गई। आज पूरे जिले में 59 जगहों पर वैक्सीनेशन किया गया।
इसी सिलसिले में आज 14-07-21 को मध्य विद्यालय झारुडीह, धनबाद में शांति पुर्ण रुपेण कोविशिलड पहली एवं दूसरी डोज 18+ एवं 45+ को दिया गया है।आज के वैक्सीनेशन कैंप में 249 लोगों को कोविशिलड वैक्सीन दी गई।

वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने में जिला आरसीएच पदाधिकारी डाॅ विकास राणा,धनबाद पीएचसी प्रभारी जिला डाॅ सुनील कुमार ,पुर्व पार्षद वार्ड संख्या 20 श्री अशोक पाल, धनबाद के समाजसेवी एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के श्री संजय कुमार, श्री राजीव रंजन सिंह,श्री विपिन कुमार सिंह, श्री राणा सिंह, श्री कुणाल सिंह , श्री मुकेश कुमार, श्री रोहित उपाध्याय,श्री आनन्द चौरसिया एवं ए एन एम नीतू कुमारी एवं कविता कुमारी ने अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *