टाटा म्युचुअल फंड हत्याकांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया, डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम प्लाजा में टाटा म्युचुअल फंड के कार्यालय में बीते रविवार को हुए हत्याकांड का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपित ब्रांच मैनेजर नीरज आंनद को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को धनबाद के डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिनहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ निवासी 27 वर्षीय निशा कुमारी की हत्या टाटा म्युचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर 44 वर्षीय नीरज आनंद ने ही किया था। हत्या का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग और उसके बाद हुआ आपसी विवाद था।

उन्होंने बताया कि टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस के पूर्व कर्मचारी निशा कुमारी का शव सोमवार सुबह टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस से बरामद हुआ था। उक्त कांड के उदभेदन को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में संलिप्त टाटा म्युचुअल फंड, श्रीराम प्लाजा ऑफिस के मैनेजर नीरज आनन्द को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद किया गया है। आरोपित का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि मृतका निशा कुमारी टाटा म्युचुअल फंड कार्यालय, श्रीराम प्लाजा में अक्टूबर 2022 से कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। जहाँ इस कांड के आरोपी मैनेजर के पद पर पूर्व से कार्यरथ थे। वहीं 7 दिसंबर 2023 को निशा के विवाह के बाद उसने यहाँ काम छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि अभी तक के अनुसंधान में इस कांड के आरोपी एवं मृतका के बीच प्रेम प्रसंग एवं आपसी विवाद के उपरांत यह घटना अभियुक्त के द्वारा अंजाम देने की बात प्रकाश में आई है। फिलहाल कांड का अनुसंधान अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *