टाल फसल सुरक्षा को लेकर की गई बैठक

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
टाल फसल सुरक्षा समिति टालवंशीपुर कोनीपार बाकरचक गांव के ग्रामीणों के बीच रविवार को टालवंशीपुर ग्राम स्थित काजी हाउस अरगरहा में टालवंशीपुर बकरचक एवं कोनीपार के फसल सुरक्षा को लेकर दर्जनों किसानों की बैठक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सचिदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आयोजित बैठक अरमा ग्राम के चरवाहों द्वारा पहाड़ी तर धान की फसल को नुकसान पहुँचाने को लेकर 33 भैंस को अरगरहा लाया गया तथा फिलहाल समिति के सदस्यों के द्वारा अरमा के पशुपालकों पर छः हजार का जुर्माना तथा दुबारा फसल को नुकसान न पहुँचाने की लिखित शर्त पर पशुओं को छोड़ा गया।आयोजित बैठक में समिति के सचिव संदेश पटेल कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अरमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार बैजू अरमा पैक्स अध्यक्ष अमरजीत कुमार कक्कू सदस्य रणजीत कुमार क्रिश्चन्दर महतो अशोक महतो इंद्रजीत मण्डल संजीत कुमार रामचन्दर पासवान सहित दर्जनों किसान व पशुपालक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *