टीबी से पीड़ित मरीजों को मिलने वाली राशि के नहीं मिलने के संबंध में निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के आमलोगों की समस्याओं को लगातार विभिन्न पदाधिकारियों एवं विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर निदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने आज झारखंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य निदेशक श्री उमाशंकर सिंह को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने धनबाद के टीबी पीड़ित लोगों को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रति महीने दी जाने वाली पांच सौ रूपए की राशि के नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन अभियान में दवाई मुफ्त दी जाती है और साथ में पांच सौ रूपये सहयोग के रूप में दुध या पौष्टिक आहार के लिए खाते में जमा होते हैं पर कुछ महीनों से खाते में जमा नहीं हो रहें हैं जिससे गरीब तबके के मरीज को आर्थिक दिक्कत हो रही है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर जल्द चालू करने की अपील की है।
उन्होंने इस पत्र की प्रति स्वास्थ्य सचिव सह अपर मुख्य सचिव,झारखंड सरकार, उपायुक्त, धनबाद एवं सिविल सर्जन, धनबाद को आवश्यक कदम हेतू दी है।