टीसीआईएल ने स्वतंत्र रूप से 2020-21 में क्रमशः 17492.90 मिलियन रुपये और 527.70 मिलियन रुपये राजस्व और कर-उपरान्त लाभ अर्जित किया

0


211.10 मिलियन रुपये का लाभांश दूरसंचार विभाग को प्रस्तुत किया

टेलीकम्यूनिकेशंस कंस्लटेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार ने डीसीसी के अध्यक्ष और दूरसंचार विभाग के सचिव श्री के. राजारमण को 211.10 मिलियन रुपये के लाभांश का चेक प्रस्तुत किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001V5XY.jpg

अपनी शुरूआत के समय से ही टीसीआईएल लगातार लाभ कमाने वाली कंपनी रही है। टीसीआईएल ने प्रतिभूति के रूप में सरकार के शुरूआती निवेश तीन मिलियन रुपये पर वर्ष 2020-21 तक 2678.60 मिलियन रुपये का लाभांश चुकाया है। वर्ष 2015-16 के दौरान 160 मिलियन रुपये कंपनी में फिर लगाये गये। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च, 2021 तक कंपनी का सामूहिक और स्वतंत्र निवल मूल्य क्रमशः 9595.1 मिलियन रुपये और 6111 मिलियन रुपये है।

वर्ष 2020-21 में टीसीआईएल ने स्वतंत्र रूप से क्रमशः 17492.90 मिलियन रुपये और 527.70 मिलियन रुपये का राजस्व और कर-उपरान्त लाभ अर्जित किया है।

टीसीआईएल की स्थापना दूरसंचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अधीन अगस्त 1978 को मिनी रत्न कंपनी-I के रूप में की गई थी। भारत सरकार के पास इसकी शत प्रतिशत शेयर पूंजी है। टीसीआईएल एक प्रमुख इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी है। वह भारत और विदेश में दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सिविल निर्माण की परियोजनाओं पर काम करती है। कंपनी ने पूरी दुनिया के 70 से अधिक देशों में परियोजनायें पूरी की हैं।

पूरे अफ्रीका के अलावा देश के बाहर कंपनी कुवैत, सउदी अरब, ओमान, मॉरिशस, नेपाल, आदि में अपने काम का संचालन करती है। ई-विद्या भारती और आरोग्य भारती नेटवर्क परियोजना 15 से अधिक अफ्रीकी देशों में चल रही है। अफ्रीका के अन्य देश भी इससे जुड़ने वाले हैं।

कंपनी भारत सरकार की ग्रामीण आईसीटी जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं का भी संचालन कर रही है। ये परियोजनायें डाक विभाग, रक्षा, नौसेना ओएफसी परियोजनायें, एपीएसएफएल, तेलंगाना फाइबर, बीबीएनएल, वीसैट और एकलव्य स्कूल से सम्बंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed