टुंडु, जोगीडीह के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

0

उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टुंडु से कार्य करेगा कंट्रोल रूम

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने टुंडु में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टुंंडु में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है। संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिन्हित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का भी निर्माण किया गया है।

कंटेनमेंट जोन : पूरब में मेन रोड, पश्चिम में जिंक कॉलोनी क्वाटर, उत्तर में जिंक कॉलोनी क्वाटर, दक्षिण में जिंक कॉलोनी क्वाटर।

बफर जोन : पूरब में बिलबेड़ा, पश्चिम में बरोरा, उत्तर में जोगीडीह, दक्षिण में सिनीडीह।

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री राना रंजय सिंह 9470172188, श्री मनिष कुमार 9835213689, श्री अभिषेक कुमार 7766996651, श्री मोहन मंडल 8340398786, श्री उपेन्द्र कुमार 9334726177 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

कंट्रोल रूम

श्री गुलजार अंजुम, श्री पंकज कुमार सिन्हा 9430775859, श्री रामअवतार रवानी 7934144515, श्री महावीर महथा 8809264262 कंटेनमेंट जोन के लोगों की सहायता करने के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *