टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतनु गुप्ता को मास्टर झारखंड से नवाजा गया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: बंगाली वेलफेयर सोसाइटी,धनबाद के अध्यक्ष 76 वर्षीय अतनु गुप्ता उर्फ खुदु दा ने जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स जमशेदपुर में झारखंड स्टेट वेटरन्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2024 में तीसरा स्थान हासिल किया है।
इस चैम्पियनशिप में उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें “मास्टर झारखंड” से अलंकृत किया गया जो उनके असाधारण कौशल और खेल भावना का प्रमाण है।
श्री गुप्ता धनबाद जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं। टेबल टेनिस के प्रति उनकी निष्ठा और जुनून समाज को प्रेरित करता है और यह दर्शाता है कि खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती है।