टैंपु धोने गये बच्चे की तालाब में डूबने से हुई मौत

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

सुविख्यात धार्मिक स्थल फ़ौजदारी दरवार बाबा बासुकीनाथ में विश्वकर्मा पूजा की जश्न के माहौल में अचानक गम छा गया। चार बच्चे अपने परिजन के साथ घर की टैम्पू को पूजन से पूर्व बासुकिनाथ से रामपुर जाने वाली मार्ग स्तिथ तालाब में धोने गए हुए थे। टैम्पू धोने के दरमियान बच्चो ने उसी पोखर में नहाने की सोची और नहाने के लिए पोखर में उतर गए जहाॅ देखते ही देखते गहरे पानी में समा गए। पोखर मे जैसे ही बच्चो के मामा की नज़र उनलोगों पर पड़ी शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया। इसी बीच ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में छलाँग लगा कर बच्चों को बचाने की कोशिश की। डूब रहे 4 बच्चे में से 3 बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया। पोखर में अधिक गहराई होने की वजह से एक बच्चे को लगभग 35 मिनट के खोज के बाद निकाल कर तत्काल जरमुंडी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया । बताया गया कि परिजनो ने मन की तसल्ली के लिए बच्चे की इलाज के लिए उसे देवघर ले जाने का फैसला किया।मृतक बच्चे की उम्र महज़ 8 वर्ष बताई जा रही है। बच्चे के घरों में मातम पसरा हुआ है। वहीं मृत बच्चे की माँ का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed