ठंड को देखते हुए अलाव जलाने एवं कंबल वितरण के लिए उपायुक्त को पत्र, प्रति मुख्यमंत्री को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
ठंड के मौसम का आगाज माइचौंग चक्रवात के आने से हो गया है। लगातार बारिश होने से धनबाद में अचानक मौसम ने करवट ली है। अब आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी जो गरीब और निम्न तबके के लोगों को परेशानी का सामना करना होगा। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त श्री वरुण रंजन को पत्र लिखकर ईमेल कर चौक चौराहे पर अलाव जलाने एवं कंबल वितरण करने की मांग की है। उन्होंने उपायुक्त को अपने मातहत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था करने एवं कंबल वितरण करने का आदेश देने की अपील की है ताकि लोगों को आराम मिल सके।
उन्होंने पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, झारखंड, मुख्य सचिव, झारखंड सरकार एवं नगर आयुक्त, धनबाद को इस विषय पर निर्णय लेकर राहत देने की अपील की है।