ठाकुरगंगटी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

0

गोड्डा कार्यालय

जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड के भगैया में क्रिकेट टूर्नामेंट आज साहेबगंज व भगैया के बिच खेला गया जिसमे साहेबगंज की टीम 167 रन बनाकर भगैया पर 63 रनों से जीत कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।मुख्य अतिथि के रुप में महागामा पूर्व विधायक अशोक कुमार और भाजप जिला महामंत्री मुरारी चौबे ने विजेता उपविजेता को पुरस्कृत किया ।मौके पर उपस्थित भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार ने कहा कि हार जीत लगी रह्ती है हार में भी सीखने की आवश्यकता है और जीत से भी सीखने की आवश्यकता है। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने कहा कि आज महागामा विधानसभा में कार्य पूरी तरह अवरुद्ध है तथा आज तक एक चापाकल तक नहीं लगा है वहीं कांग्रेस किसानों को गुमराह करने में लगी है कहा कि प्रधानमंत्री का प्रयास है किसान पूरी तरह मजबूत हों ऐसा विश्वास किसानों को भी है। जिला महामंत्री मुरारी चौबे ने कहा कि जित से इतराना ओर हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिये। उन्होंने इस मौके पर खेल आयोजक को बधाई दी। मौके पर मुखिया अशोक राम ,मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव चौबे , मुन्न राम,महेश मंडल ,जयकिशोर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *