डायबिटीज की वास्तव में कोई दवा नहीं होती -डाॅ एन के सिंह

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद : डायबिटीज के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण दवा एसजीएलटी 2 इंहिबीटर जिसमें इमापागलिफियोजिन, ड पाग्लीफिजन एंड कनाग्लिफ्लीजन शामिल है। यह जानकारी सोमवार को मधुमेह दिवस के पूर्व एक प्रेस वार्ता में अपनी क्लिनिक धनबाद स्थित डायबिटीज एंड हार्ट रिसर्च सेंटर मैं बताया। उन्होंने कहा कि दरअसल डायबिटीज के लिए कोई दवा नहीं है इसकी मुख्य दवा मॉर्निंग वॉक एवं एक्सरसाइज है जिससे आपका डायबिटीज निश्चित रूप से कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मधुमेह और हृदय अनुसंधान केंद्र धनबाद एक्शन ग्रुप (डीएजी) ने झारखंड में मधुमेह पर अपडेट के लिए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व कर रहे डॉ एन के सिंह डायबिटीज के अध्ययन के लिए अनुसंधान सोसायटी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य है। उन्होंने बताया कि इंसुलिन आइसोडेक एक नया आविष्कार है जिसके 2024 तक उपलब्ध होने की संभावना है।उन्होंने बताया की रहन-सहन में परिवर्तन करके डायबिटीज पर काबू पाया जा सकता है। मौके पर उन्होंने डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण तथ्य भी बताएं। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ लीना सिंह भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *