डायल 112 तैयार है मदद को लेकर हर वक्त, धनबाद पुलिस ने डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में चलाया जागरूकता अभियान

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: किसी भी प्रकार की मुसीबत होने पर जब भी कोई व्यक्ति डायल 112 पर फोन करता है या ऐप के माध्यम से अपनी समस्याओं को भेजता है तो धनबाद पुलिस की कंट्रोलिंग टीम के द्वारा तत्काल इस पर एक्शन लिया जाता है।
विशेष परिस्थिति में मदद के लिए डायल 112 के इस्तेमाल को लेकर आज सीसीआर डीएसपी श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकली गई जो रणधीर वर्मा चौक से होते हुए एसएसएलएनटी कॉलेज तक गई और छात्राओं के साथ आम नागरिकों को डायल 112 के बारे में बताया गया।
डायल 112 पर कॉल आने पर धनबाद पुलिस की टीम पूरी सूचना लेने के बाद तत्काल संबंधित थानों को या फिर संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देती है। इसके बाद सूचना देने वाले व्यक्ति को तत्काल सहायता पहुंचाई जाती है।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला स्तर और थाना स्तर पर भी इसके लिए एक टीम विशेष रूप से कार्यरत है, जो 24 घंटे सक्रिय रहती है। इसके अलावा मॉनिटरिंग टीम के द्वारा सूचना मिलने से लेकर सहायता पहुंचने तक की पूरी मॉनिटरिंग की जाती है।
इस संबंध में जागरूकता अभियान के तहत जानकारी देते हुए डीएसपी श्री सुमित कुमार ने बताया कि डायल 112 पूरे देश में कार्यरत है, जो लोग स्मार्टफोन या आईफोन का उपयोग करते हैं, वह अनिवार्य रूप से अपने फोन में डायल 112 इंडिया ऐप को डाउनलोड कर सकते हैँ, डायल 112 हर आपातकालीन स्थिति में काफी सहायक है।
डीएसपी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से पुलिस विभाग से संबंधित सहायता तो प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही साथ आपातकालीन मेडिकल, अग्निशमन तथा अन्य आपातकालीन स्थिति में भी इसके माध्यम से सहायता प्राप्त की जा सकती है।
डायल 112 से आपातकालीन स्थिति में सहायता प्राप्त करना काफी आसान है। जैसे ही आप 112 पर मदद के लिए सम्पर्क करते हैँ वैसे ही विभाग को आवेदक के समस्या के साथ उनके लोकेशन की भी जानकारी पुलिस को प्राप्त हो जाती है और फिर विभाग मदद के लिए तत्काल सक्रिय हो जाता है।
जागरूकता अभियान के तहत लोगों को डायल 112 के बारे में विस्तार से बताते हुए आपात स्थिति में मदद के लिए इसके सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई।