डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान की बैठक संपन्न

0

सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एक्शन प्लान की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।

इसमें 15वें वित्त आयोग के अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सभी प्रखंडों में वैसे स्वास्थ्य केंद्र, जिनका अपना भवन उपलब्ध नहीं है को चिह्नित करने, धनबाद शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में अटल क्लीनिक या मोहल्ला क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में बाघमारा व धनबाद सदर में ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट शुरू करने का प्रस्ताव आया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिन सब हेल्थ सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जिनका अनुमोदन हो गया है, उसके रेकरिंग कॉस्ट का प्रस्ताव तैयार किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने चिरकुंडा नगर पर्षद में तीन से चार हेल्थ सब सेंटर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि कुमार सिंह, चिरकुंडा नगर पर्षद के अध्यक्ष श्री डबलु बाउरी, नगर आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, सिविल सर्जन डॉ एस के कांत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर श्री गौतम कुमार सिंह, सभी प्रखंड के एमओआईसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed