डीएफसी परियोजना को लेकर रेलवे एवं प्रशासन ने अपनी अतिक्रमित जमीन से चालीस दुकानों को हटाया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद में कई दशक से रेलवे भुली मोड़ के समीप की जमीन पर अतिक्रमण कर दूकाने चला रहे चालीस से अधिक दुकानों को आज रेलवे के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हटा दिया गया। दरअसल रेलवे की तीसरी लाइन जो डीएफसी के अंदर बनने वाली है उसे लेकर पिछले कई माह से दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। उसके बावजूद दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं हटाई थी । आज रेल प्रशासन और जिला प्रसाशन की मदद से दुकानों को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में रेलवे के पुलिस बल के साथ साथ धनबाद सीओ श्री प्रशांत कुमार लायक और भुली पुलिस के साथ जिला सुरक्षा बल की भी तैनाती की गयी थी। अभियान का नेतृत्व करते हुए धनबाद सीओ प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि रेल परियोजना डेडिकेटिड फ्रेट काॅरिडोर की लाइन यहां से जायेगी जिसे रेलवे अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर रही है।