डीएमएफटी प्रबंधकीय समिति की बैठक संपन्न

0

सभी प्रखंड में मॉडल सीएचसी, 262 लिडर स्कूल सहित अन्य प्रस्ताव पारित

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम वेब पोर्टल पर विकसित किया जाएगा यूज़र इंटरफेस

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधकीय समिति की बैठक आज उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर सदर अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील करने, दसों प्रखंड में मॉडल सीएचसी बनाने, 262 लिडर स्कूल का निर्माण करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।

उपायुक्त ने सभी योजना का दो-तीन माह में क्रियान्वयन करने, एक माह में पोषण और आजीविका के लिए एक वार्षिक योजना बनाने, ग्राम सभा से पारित अच्छे प्रस्तावों पर गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विचार करने एवं टीम बनाकर योजना का विश्लेषण करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने धनबाद गठन से लेकर अब तक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, टाटा एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के कोल बियरिंग एरिया की रिपोर्ट तैयार करने, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपरोक्त कोल कंपनियों द्वारा नन कॉल बियरिंग एरिया में भूमि अधिग्रहण की विस्तृत रिपोर्ट देने, भूमि अधिग्रहण में कितनी पंचायत, गांव इत्यादि पर प्रभाव पड़ा है कि जनसंख्या के साथ रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम वेब पोर्टल पर विकसित किया जाएगा यूज़र इंटरफेस

उपायुक्त ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से शुरू की गई सभी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने के उद्देश्य से डीएमएफटी धनबाद एवं डीसी इंटर्न द्वारा विकसित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम वेब पोर्टल पर यूजर इंटरफेस विकसित किया जाएगा। इससे आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों को डीएमएफटी से ली गई योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी तथा डीएमएफटी से ली गई सभी योजनाओं के प्रगति की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी श्री अजीत कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्रभूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेस, डीएमएफटी ऑफिसर श्री शुभम सिंघल, श्री नितिन कुमार पाठक, श्री अनिरुद्ध सोनी, आशा कुजुर, श्री आदित्य बंसल, डीएसपी मुख्यालय-2 श्री हिमांशु चंद्रवानी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed