डीएमएफटी से चयनित चिकित्सकों को दिया नियुक्ति पत्र

0

जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चयनित चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों को आज न्यू टाउन हॉल में आयोजित एक समारोह में माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद तथा सिविल सर्जन डॉ एसके कांत ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जिले में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए तथा वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर डीएमएफटी से कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ साथ एमडी, सर्जरी, ईएनटी, निश्चेतक, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा एमबीबीएस, हॉस्पिटल मैनेजर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदात इत्यादि 50 चिकित्सकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई थी। आज न्यू टाउन हॉल में 40 तथा रिम्स, रांची में आयोजित एक समारोह में 10 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसमें 20 मेडिकल ऑफिसर, 5 डेंटिस्ट, स्पेशलिस्ट इन पेडियाट्रिक, गायनोलॉजी व होस्पिटल मैनेजर के पद पर 4-4, 2 स्पेशलिस्ट इन ऑर्थोपेडिक तथा कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, स्पेशलिस्ट इन सर्जरी, ईएनटी, स्पेशलिस्ट इन ओपथालमोलॉजिस्ट, ई-सवस्थ हॉस्पिटल आईटी मैनेजर तथा साइकोलॉजिकल काउंसलर के पद पर एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई।

समारोह में डीएमएफटी के श्री शुभम सिंगल, आशा रोजलीन कुजूर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस मौके पर डॉ किशोर चक्रवर्ती, डॉ संजीव गलाश, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीतू द्वारकेश, डॉ पीपी पांडे, डॉ गौरव कुमार दास, डॉ मृणाल श्रीवास्तव, डॉ रीना जयसवाल, डॉ पूजा कुशवाहा, डॉ रुमा प्रसाद, डॉ पूनम दान, डॉ मनीष शेखर, डॉ रामदयाल मिश्रा, डॉ नौशाद आलम, डॉ रश्मि पटेल सहित अन्य चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed