डीएलसीसी की बैठक में उपायुक्त ने दिया 40% सीडी रेशियो प्राप्त करने का निर्देश

0

केसीसी फॉर्म स्वीकृत करने के लिए पांच बैंक को दिया निर्धारित लक्ष्य

किसानों के साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालकों को केसीसी से आच्छादित करने का निर्देश

समाहरणालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक में उपायुक्त ने सभी बैंक प्रबंधकों को न्यूनतम 40% सीडी रेशों का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। जीन बैंकों का सीडी रेशियो 20% से कम था उन्हें इस दिशा में सुधार करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आत्म निर्भर भारत का लक्ष्य दिया है। इसके तहत किसानों के साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालकों को केसीसी से आच्छादित करें। बैंक इसके लिए विशेष अभियान चलाएं। अभी खरीफ का मौसम है। बैंक इसमे तेजी लाकर शत प्रतिशत किसानों को केसीसी के तहत ऋण उपलब्ध कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर हर कृषक मित्र को 100-100 फॉर्म जमा करने का लक्ष्य दें।

उन्होंने कहा कि केसीसी लाभ लेने के लिए किसानों से मुखिया द्वारा सत्यापित स्वघोषणा पत्र प्राप्त करें। जिससे उन्हें 1,60,000 तक की राशि प्राप्त हो सके।

उपायुक्त ने इलाहाबाद बैंक को 7000, बैंक ऑफ इंडिया को 11000, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 12000, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को दो हजार तथा यूको बैंक को 1500 केसीसी फॉर्म स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया। 30 जून, 8 जुलाई तथा 15 जुलाई को राशि का वितरण करने का भी निर्देश दिया।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की भी समीक्षा की और सभी खातों में आधार सीडिंग एवं मोबाइल सीडिग को अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इससे ग्राहकों को एसएमएस द्वारा सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलती रहेगी।

बैठक में उपायुक्त ने मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, स्टैंड-अप-इंडिया, जनबीमा योजना की भी समीक्षा की। जन बमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने तथा स्टैंड-अप-इंडिया में महिलाओं को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री के.डी. सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed