डीएलसीसी की बैठक में उपायुक्त ने दिया सीडी रेश्यो 40% करने का निर्देश
खराब प्रदर्शन करने वाले बैंक के विरुद्ध जारी किया जाएगा “डिस्प्लेजर-शो”
साइबर अपराध रोकने के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में डीएलसीसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीडी रेश्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिले का औसत सीडी रेश्यो 34.62 प्रतिशत रहा। इस पर उपायुक्त ने सभी बैंक को सीडी रेश्यो 40% करने एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को खराब प्रदर्शन करने वाले बैंक के विरुद्ध डिस्प्लेजर-शो जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने केसीसी, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के लंबित आवेदनों का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक श्री नकुल कुमार साहू को सभी कॉलेज एवं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो ने बंद पड़े खरियो पैक्स को पुनः शुरू कराने तथा हरिहरपुर एवं कोल्हार में बैंक कर्मियों के व्यवहार में सुधार लाने तथा केंद्र सरकार की योजना एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए नाबार्ड को सेमिनार आयोजित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सेमिनार में किसानों को बुलाकर इस योजना से अवगत कराएं।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड पर प्रकाश डालते हुए डीडीएम नाबार्ड श्री रवि कुमार लोहानी ने बताया कि योजना के तहत धनबाद में 14 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित है। योजना में किसानों को फसल काटने के बाद की हर गतिविधि के लिए ऋण उपलब्ध है। इसमें ऋण पर 9% ब्याज तथा ब्याज पर 3% की सब्सिडी मिलती है।
बैठक में माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री मिल्टन पार्थ सारथी ने सेंट्रल हॉस्पिटल के पास एटीएम लगाने का अनुरोध किया।
बैठक के अंत में माननीय विधायक टुंडी, उपायुक्त, एजीएम आरबीआइ ने नाबार्ड द्वारा तैयार किए गए संभाव्यता युक्त ऋण योज़ना (2021-22) तथा क्षेत्र विकास योजना (2020-25) का विमोचन किया।
बैठक में कृषि, एमएसएमई, प्रायरिटी सेक्टर, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी, स्टैंड अप इंडिया, पीएमजेडीवाई सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, एजीएम आरबीआई श्री राजेश तिवारी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री नकुल कुमार साहू, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री मिल्टन पार्थ सारथी, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री विक्रांत उपाध्याय, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री अमित कुमार, माननीय धनवार विधायक के प्रतिनिधि श्री रवि सिन्हा विभिन्न बैंक के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।