डीएवी पब्लिक स्कूल के सौजन्य से वृक्षारोपण कराया गया

0

 पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पथरगामा बाबाजी पहाड़ के दामन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एसके महतो द्वारा स्कूल के सामने वृक्षारोपण कार्य का शुभारंभ कराया गया।वृक्षारोपण का शुभारंभ पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस मौके पर पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह ने कहा कि एक वृक्ष एक सौ पुत्र के समान होता है।वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के साथ.साथ हमारे दैनिक जीवन को भी प्रभावित करता है।पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।अपने जीवन काल में मनुष्य को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे धार्मिक आयोजन में भी वृक्षों के अंग प्रत्यंग का प्रयोग किया जाता है।इन पेड़ पौधों से हमारी धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी हुई है।आम के पेड़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आम का पत्ता मंजर फल लकड़ी सभी हमारे काम आते हैं।उसका फल आम सभी फलों का राजा भी कहलाता है।कहां की वृक्षारोपण एक धार्मिक कृत्य है।पेड़ पौधों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही होगी कह कर उन्होंने अपना उद्गार व्यक्त किया।स्कूल के निर्देशक एसके महतो ने बताया डीएवी स्कूल के बाहर तथा मां चीहारों के प्रांगण एवं बाबा जी पहाड़ के दामन में 150 से अधिक फलदार छायादार एवं फूलदार वृक्षों का रोपण किया जाएगा।मौके पर रतन महतो नीलांबर महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *