होम डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने केंदुआडीह के अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कई प्रेस वार्ता AnantSoch January 16, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्टडीएसपी( विधि व्यवस्था) श्री अरविंद कुमार बिन्हा ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में मीडिया को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 14 नंबर कोल डम्प के पास दो अपराधी अपराध करने की नियत से घूम रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ गोधर 14 नंबर कोल डम्प के पास पहुंचे जहां दो व्यक्ति पुलिस बल को अचानक देखकर भागने लगा। पुलिस ने दोनों अज्ञात अपराधी को दौड़ कर पकड़ा जिसके बाद उसकी जांच की गई तो दोनों अज्ञात अपराधी के पास से दो देसी कट्टा और दो गोली बरामद की गई । दोनों व्यक्ति की पहचान शुक्रा राम उर्फ़ सुजीत राम तथा शशि रंजन राम के रूप में हुई। दोनों केंदुआडीह थाना क्षेत्र के काली बस्ती का रहने वाला है। तलाशी के दौरान सुक्रा राम के पास से एक देशी कट्टा एवं गोली तथा शशि रंजन राम के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया। पकड़े हुए दोनों अपराध कर्मियों से पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने बताया कि लूटपाट घटना का अंजाम देने के लिए वह सक्रिय थे। डीएसपी ने यह भी बताया कि दोनों अपराध कर्मियों के विरुद्ध केंदुआडीह, धनसार थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें रंगदारी, आर्म्स एक्ट, लूटपाट तथा मारपीट का कांड अंकित है। दोनों अपराधी जेल की भी हवा खा चुके है। सुक्रा राम के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग करने का भी कांड 2020 में केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज है। सुक्रा राम के विरुद्ध वर्ष 2022 में सीसीए के तहत छह माह के लिए जिला निष्कासन का भी आदेश निर्गत हुआ था। सुक्रा राम अपराधी के खिलाफ केंदुआडीह थाने में पांच मामले और धनसार थाने में दो मामले दर्ज है। जबकि शशि रंजन राम अपराधी के खिलाफ केंदुआडीह थाने में तीन मामले दर्ज है। दोनों को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी में केंदुआडीह पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी श्री सुरेंद्र कुमार सिंह , सदर अंचल निरीक्षक श्री रघुनाथ मिंज, आरक्षी श्री राजेश कुमार सिंह, श्री उमेश कुमार दुबे, श्री बसंत लोहरा, श्री साइमन मुर्मू तथा कृष्णा महतो ने भाग लिया। Continue Reading Previous आजसू महानगर अध्यक्ष ने रानीबांध के पास सड़क पर जलजमाव को लेकर आंदोलन करने की बात कहीNext बीसीसीएल के तरफ से सीएसआर के अंतर्गत लालमणी वृद्धाश्रम में बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया गया More Stories होम बैंकों की करेंसी चेस्ट सहित अन्य सुरक्षा हेतू सिटी एसपी ने कई बैंकों की जांच की AnantSoch December 30, 2024 0 होम धनबाद जिला तेली साहू समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर जाकर मुलाकात की AnantSoch December 30, 2024 0 होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 130 मरीजों की जांच कर इलाज किया AnantSoch December 29, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website