डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में चला सघन मास्क चेकिंग अभियान
जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से आज डीएसपी ट्राफिक श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले के विभिन्न इलाके में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
श्री कुमार ने बताया कि आज बरटांड बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत लोगों को कोरोना के फैलाव और उसके बचाव के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।