डीडीएमए की बैठक कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर हुई चर्चा
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की कोविड-19 से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई। साथ ही डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर, पीएमसीएच, कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल), चिकित्सक चिकित्सक कर्मी एवं सफाई कर्मियों का आकलन किया गया।
बैठक में भविष्य में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड़ों की सुविधा, बंद पड़े एवं पुराने परिसरों में, निजी अस्पतालों में कोविड-19 की सुविधा प्रदान करने के लिए भी चर्चा की गई।
साथ ही निजी होटल में पेड आईसोलेशन, निजी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा, होम आइसोलेशन की सुविधा तथा कोविड संक्रमित व्यक्ति के शव प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्री रोबिन गोराई, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर, उप विकास आयुक्त श्री डी सी दास, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1 एवं 2 एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।