डीपीआरओ ने राजकीय पुस्तकालय को गिफ्ट की 191 किताबें
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने सोमवार को गोल्फ ग्राउंड के पास स्थित राजकीय पुस्तकालय में 191 किताबें गिफ्ट की।
डीपीआरओ ने बताया कि उन्होंने विद्यार्थियों के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों की किताबें उनके अध्ययन हेतु राष्ट्रीय पुस्तकालय को भेंट स्वरूप प्रदान की है।
भेंट की गई पुस्तकों में लिए लेखा, प्रबंधन, उच्च स्तरीय गणित, विभिन्न कंपटीशन परीक्षा के लिए उपयोगी यूपीएससी, स्टेट सिविल सर्विसेज, बैंक क्लर्क, बैंक पीओ की पुस्तकें, इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), वाणिज्य से संबंधित एनसीआरटी, कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लिए एनसीईआरटी की इतिहास, सिविक्स, भूगोल, अर्थशास्त्र, सीए के विद्यार्थियों के लिए आईसीएआई, सीएस के विद्यार्थियों के लिए आईसीएसआई, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, नोबेल्स एवं न्यायिक संबंधी पुस्तकें शामिल है।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तकें यहां आने वाले छात्रों के अध्ययन के लिए उपयोगी साबित होगी। साथ ही लोगों से अपील की कि यदि उनके घर में ऐसी पुस्तकें हो तो छात्रों के अध्ययन के लिए अवश्य राजकीय पुस्तकालय को भेंट स्वरूप प्रदान करें।