डीवीसी प्रबंधन के अविवेकपूर्ण रवैये के विरोध में विस्थापितों ने झामुमो नेता श्री अशोक मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया

“बिजली तुम्हारा जमीन हमारा” के नारों के साथ सोमवार को पंचेत ओपी क्षेत्र के बांदा गांव के ग्रामीणों ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डीवीसी पंचेत के संयुक्त प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंच धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। झामुमो के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने यह जता दिया की किसी भी कीमत पर डीवीसी प्रबंधन की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी । जमीन हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा । दरअसल पिछले पांच दिनों से डीवीसी प्रबंधन ने इस गांव की बिजली काट दी है जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने संयुक्त प्रशासनिक भवन का घेराव कर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व झामुमो के वरिष्ठ नेता श्री अशोक मंडल कर रहे थे । इधर बांदा गांव के ग्रामीण ने मीडिया से बातचीत में बताया की डीवीसी की स्थापना ही इसी बात पर हुई थी की डीवीसी अपने आस पास लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में मुफ्त बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा व स्वास्थ्य मुहैया कराएगी लेकिन ऐसा ना कर हम विस्थापितों का बिजली काटने का काम किया है जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने बताया की एक तो हमारी जमीन गई है हमारी जमीन पर डीवीसी बिजली उत्पादन कर रहा है उल्टे ही हम ग्रामीणों के साथ दादागिरी पर उतर आया है और अमानवीय हरकत पर उतर इस भीषण गर्मी में बिजली काटने का काम किया है। सीएसआर के तहत एक भी विकास का काम नही कर रहा है। आज हम सभी ग्रामीण यहां इकट्ठा हुए है जब तक डीवीसी वापस हम ग्रामीणों का बिजली बहाल नहीं कर देता तब तक ये आंदोलन चलेगा और नहीं करने पर आगे और उग्र आंदोलन के लिए हम ग्रामीण बाध्य हो जाएंगे जिसके लिए डीवीसी प्रबंधन जिम्मेवार होगी