डी एस कॉलोनी में हुआ बूगी वूगी डांस कंपटीशन, सौम्या चंद्रा,सृजनी पाल एवं आदर्श बने विजेता

0
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : श्री श्री दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा एवं काली पूजा समिति हीरापुर डी एस कॉलोनी की ओर से विजयदशमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बूगी बूगी डांस कंपटीशन का आयोजन दुर्गा मंडप, डी एस कॉलोनी में किया गया था। जिसमें धनबाद जिला के सर्वश्रेष्ठ पचास डांस कलाकारों ने भाग लिया। डांस कंपटीशन में 5 से 10 वर्ष के आयु वर्ग में विजेता बनी
सोमिया चंद्रा, दूसरा स्थान जस्सी कुमारी, तीसरा स्थान शिवानी बनी। कंसोलेशन प्राइज गुड़िया कुमारी एवं सृष्टि कुमारी को दिया गया। वहीं 10 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में विजेता बने सृजनी पाल, दूसरा स्थान राजश्री, तीसरा स्थान भूमि कुमारी। 18 प्लस की आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया आदर्श, दूसरा स्थान कोयल कुमारी तीसरे स्थान पर अर्चिता कुमारी आयी। वही ग्रुप डांस में लाइट हाउस फैमिली विजेता बनी। फाइनल राउंड डांस कंपटीशन संपन्न के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में डांस डायरेक्टर श्रीमती डॉली बनर्जी, कंपटीशन संयोजक पुष्पें हाइट आयोजन समिति के सचिव श्री बबलू हाइट महू कुमारी ने विजेता उपविजेता तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले डांस कलाकारों को मोमेंटो एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सूरज प्रकाश लाल ने किया। वहीं दर्शकों ने डांस कंपटीशन का जमकर लुत्फ उठाया।
डांस कंपटीशन को सफल बनाने में आयोजन समिति की ओर से राहुल राम, पप्पू कुमार, अजीत, राजेश कानू, राहुल एवं अशोक ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *