डी नोबिली, सीएमआरआई के पूर्ववर्ती छात्रों ने रोटरी क्लब और लायंस क्लब के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट


आज दिनांक 31-07-2024 को डी नोबिली स्कूल, सीएमआरआई के प्रांगण में सेंट इग्नेसियस, लोयोला के, के फीस्ट दिवस के उपलक्ष्य में,  डी नोबिली स्कूल, सी एम आर आई के पूर्व छात्रों, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस के कुछ सदस्यों ने मिलकर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के ब्लड डोनेशन कैंप कलेक्शन वैन ने डी नोबिली स्कूल आकर 32 स्कूल की टीचरों, एक पूर्व छात्र और कुछ अभिभावकों का रक्त लेकर पीएमसीएच धनबाद में जमा कराया।आज के ब्लड डोनर में पांच ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया।
डी नोबिली स्कूल, सीएमआरआई के पूर्व छात्र इस तरह और बहुत सारे कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहते हैं।

आज के इस कैंप को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती तनुश्री बैनर्जी, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री शुभाशीष घोष, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राहुल व्यास, सचिव कनव दत्त बाली, रोटरी के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व छात्र कुमार मनीष, राजेश परकारिया, पूर्व छात्र एवं लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस के क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन सोमनाथ प्रूथी, प्रथम उपाध्यक्ष डा सुदेश चुग, सचिव बसंत बजाज आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *