डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A.गठबंधन की प्रत्याशी की जीत पर जिला कांग्रेस ने खुशी मनाई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

‘जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया’, इस श्लोग्न ने विजयी रथ से सवारी शुरू कर दी है। आज आये उपचुनाव के परिणामों ने इसके रूझान देने शुरू कर दिए हैं। डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी बेबी देवी के शानदार जीत पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर एक दूसरे को बधाइयां दी।

बधाइयां देते हुए जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि यह तो अभी झांकी है, 2024 बाकी है। स्वर्गीय जगन्नाथ महतो धरातल पर जमीनी स्तर पर समाज के लोगों के दिलों में अपने कार्यशैली के लिए जाने जाते थे वहां की जनता ने जीत दर्ज करा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी ने कहा कि डुमरी उपचुनाव की जीत का श्रेय इंडिया के सभी घटक दलों की एकता और ताकत का परिणाम है।

प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के द्वारा झारखंडी समाज एवं अपने विधानसभा के प्रति समर्पण भावना तथा झारखंडी समाज के हक और अधिकार की आवाज को बुलंदी के साथ उठाने सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य और अंतिम उद्देश्य था। इस कारण ही डुमरी की जनता एवं झारखंडी जनता उनके असामयिक निधन होने के बाद अपना वोट देकर अपना कर्ज अदा कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया। यह श्रेय छोटे-बड़े समाज सेवी एवं समस्त डुमरी वासियों को जाता है।

बधाई देने वालों में पूर्व विधायक मन्नान मल्लिक, बजेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्तार खान ,शमशेर आलम, नवनीत नीरज, राम गोपाल भुवानिया, राजेश्वर सिंह यादव, गुड्डू खान, जावेद रजा, शशि भूषण तिवारी, संजय जायसवाल ,अजय राय, प्रभात सुरोलिया, गोपाल कृष्ण चौधरी, पप्पू तिवारी, मोइन अंसारी, बबीता शर्मा, हेमंती जायसवाल, पूनम देवी, मधुसूदन सिंह चौधरी, सरफुद्दीन सहित कई कांग्रेसी सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *