डेकोरेटर एसोसिएशन के द्वारा शांतिपूर्ण मांग

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से लाॅकडाउन पीरियड में सभी तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी थी। अभी लाॅकडाउन वन के अंतर्गत आर्थिक गतिविधियों को शर्तो के साथ चालू करने की घोषणा हो गयी है । शादी-विवाह या अन्य तरह के आयोजनों पर कुछ छूट दी गई है । शादी-विवाह के आयोजन में 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं इसलिए ऐसे में डेकोरेटर, कैटेरर, लाईट से संबंधित व्यवसाय से जूडे लोगों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है । ऐसे में अपनी आवाज को सरकार के सामने रखने के लिए आज धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राजेन्द्र सरोवर, बेकार बांध परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया । धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह जी ने कहा कि शादी-विवाह का लगन जून में खत्म हो जायेगा और फिर यह नवंबर में शुरू होगा । ऐसे में लगातार नौ महीने काम ठप हुए हो जायेंगे । पिछले तीन महीने से काम पूरी तरह से ठप है और आगे भी अक्टूबर तक ठप हो जायेगा । ऐसे में परिवार के भरण-पोषण के लिए भोजन तक के लाले पड़ जायेंगे। धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन के लगभग 1500 सदस्य हैं और पूरे झारखंड में बीस हजार से ज्यादा डेकोरेटर, टेंट, लाईट, कैटरर व्यवसाय एसोसिएशन से जुड़े हैं। लाखों मजदूर इस व्यवसाय के ऊपर निर्भर हैं । वैसे सभी लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति हो गयी है।

धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन के महासचिव श्री पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने कहा कि सरकार ने विवाह समारोह में सिर्फ पचास व्यक्तियों के साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी है जो वर-वधु पक्षों के लिए न्याय संगत नहीं है । इसे बढाकर ढाई सौ करने की मांग की है । उन्होंने सरकार को यह भी आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जारी सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा । शांति पूर्ण मांगों को लेकर किये गये आंदोलन में सभी सोलह शाखा के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *