डेकोरेटर एसोसिएशन के लोगों ने जिम्स अस्पताल के प्रबंधन पर मरीज के मौत को लेकर मनमानी का आरोप लगाया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : शहर के कार्मिक नगर स्थित जिम्स अस्पताल में मरीज के मौत मामले में सोमवार को डेकोरेटर एसोसिएशन ने सरायढेला थाना का घेराव किया। जहां काफी संख्या में डेकोरेटर एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना विरोध जताया।
डेकोरेटर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह का कहना है कि जिम्स अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही व गलत इलाज करने के कारण मरीज फटीक बनर्जी की मौत हुई है। गलत आरोप लगाकर संघ के सदस्य शिवकुमार बनर्जी को फंसाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि शिवकुमार बनर्जी के बड़े भाई फटीक बनर्जी का बाया हाथ टूट गया था। जिम्स अस्पताल में उनके टूटे हुए हाथ का ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने व गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। उसी को लेकर दोनों पक्ष की ओर से सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। रविवार की देर शाम धनबाद पुलिस ने मृतक के भाई शिवकुमार बनर्जी को हिरासत में लिया था । बाद में उसे सरायढेला थाना को सौंप दिया गया था। शिवकुमार बनर्जी डेकोरेटर व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्हें हिरासत में लेने की सूचना पर डेकोरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी थाना में जुटे और शिवकुमार को हिरासत में लेने का विरोध जताया था। संगठन के विरोध को देख पूछताछ के बाद शिव कुमार बनर्जी को पुलिस ने रविवार की देर रात छोड़ दिया था।
वहीं पुलिस के अनुसार शिवकुमार पर जिम्स अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रकाश सिंह के बड़े बेटे के साथ मारपीट व पर्स चोरी करने का आरोप है।