होम ड्राइवर के शव मिलने से सनसनी, गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र की घटना AnantSoch November 12, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्टगलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोहल बागान कोलोनी मोड़ समीप चंदन कुमार शर्मा के सैलून दुकान के पीछे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग शव को देखने के लिए पहुंचे। देखा कि एक व्यक्ति जिसके दाहिने हाथ पर गोदना से अरविंद सिंह लिखा हुआ है तथा चित अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके कान व मुंह से खून निकल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एग्यारकुंड उत्तर पंचायत मुखिया काकुली मुखर्जी, चिरकुंडा सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र पासवान, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव दलबल के साथ पहुंचे। घटना स्थल एवं इसके पूर्व हुई घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में दुकानदार दिलीप साव ने बताया कि मृतक अरविंद सिंह के साथ दो और लोग थे। जो शुक्रवार की शाम शराब के नशे में आकर खाना मांगे। हम खाना देने ही जा रहे थे कि मृतक गिर पड़ा। उसके बाद हमने खाना देने से मना कर दिया। उसके बाद तीनों आपस मे झड़ते हुए चले गए। सुबह पता चला कि सैलून के पीछे उसी में से एक व्यक्ति मरा पड़ा हुआ है। मौके पर उपस्थित मुखिया काकुली मुखर्जी ने बताया कि मृतक पास में कुमारधुबी स्टील प्लांट में बड़बिल कोलकाता से सामान लेकर आया था। उसके साथ दो अन्य लोग भी थे शाम को गाड़ी खाली नहीं होने के कारण यह लोग फैक्ट्री से खाना खा कर लौट रहे हैं। कह कर निकले। उसके बाद तीनों लोग फैक्ट्री वापस नहीं। मृतक अरविंद सिंह भोजपुर आरा बिहार का रहने वाला है। उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया। वही गलफरबाड़ी पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज मामले की जांच में जुट गई है। Continue Reading Previous पहला कदम स्कूल की संचालिका के उत्कृष्ट कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गयाNext आयुष फाउंडेशन ने बाल दिवस पर नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में आर्टिस्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप लगाया, बच्चों ने अपनी कला दिखाई More Stories होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 होम बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website