ढोंगल के कार्यों को लखीसराय एस पी ने किया प्रशंसा

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कजरा स्टेशन रोड में पड़े गढ़े में बरसात के वज़ह से हुए जलजमाव के कारण उधर से गुजरने वाले कई दो पहीये वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे थे जिसकी जानकारी पाकर रेल विभाग के द्वारा खतरे का तख्ती लगा दिया गया वही बारिश के पानी सूखने पर सह मालपुर निवासी ढोंगल चौधरी ने अकेले का परिश्रम कर उसे भर दिया जिसकी खबर लखीसराय कजरा के हमारे संवाददाता डॉ आर लाल गुप्ता ने सम्मान जनक स्थान देते हुए लगाया। वहीं इस ख़बर को पढ़कर लखीसराय एसपी
सुशील कुमार ने जहां ढोंगल चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि समाज को ढोंगल चौधरी के कार्यों से सबक लेनी चाहिए। वहीं ख़बर को पढ़कर कजरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सहायक वार्डेन नीतू कुमारी के साथ हीं अधिवक्ता मो अकबर अली,समाज सेवी यूवक अमरनाथ पाठक,उच्च विद्यालय मानो रामपुर के शारीरिक शिक्षक सुषांत कुमार आदि ने ढोंगल चौधरी को इस नेक सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए पुलिस कप्तान श्री सुशील कुमार के कार्यों को प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में व्यस्त कर्तव्य निर्वहन करते हुए भी अच्छे कार्य करने वाले इंसान के प्रति दो उमंगीत शब्दों से हौसला अफजाई करना उनके मानवता वादी सोच को दर्शाता है, जिससे वे भी बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *