तिब्बती शरणर्थियों द्वारा चलाये जाने वाले ल्हासा मार्केट का विधिवत उद्घाटन चिल्ड्रेन पार्क, हीरापुर में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद शेवांग तासी ने किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: तिब्बती शरणार्थियों द्वारा प्रतिवर्ष लगाये जाने वाले गर्म कपड़ों के मार्केट ल्हासा मार्केट का आज पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के भूतपूर्व सांसद शेवांग तासी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के पूर्व महिला दुकानदारों के द्वारा पारंपरिक नृत्य कर मनमोहक दृश्य पेश किया गया। मनमोहक नृत्य को राह चलते लोगों ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया।
कार्यक्रम के बाद भूतपूर्व सांसद श्री शेवांग तासी ने अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल को बताया कि पिछले 45 वर्षों से धनबाद में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा गर्म कपड़े की दुकानें लगायी जा रही है। धनबाद के लोगों के अथाह प्रेम को देखते हुए हमलोगों ने इस बार भी लोगों को हाथ से बूने हुए स्वेटरों से लेकर फैंसी स्वेटर, जैकेट, विंड चिटर सहित सभी तरह के ऊनी कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन किफायती दामों में उपलब्ध करा रहें हैं। यह ल्हासा मार्केट के नाम से पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है।
कार्यक्रम में तिब्बती शरणार्थी वूलेन मार्केट के प्रेसिडेंट नामग्याल नांगचूक, धनबाद यूनिट के हेड टामडींग सहित कई लोग उपस्थित थे।