तीन अस्पताल से कोरोना को हराकर 50 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 447
रविवार को तीन अस्पताल से कोरोना संक्रमण को हराकर 50 व्यक्ति स्वस्थ हुए।
इस संबंध में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को सिम्फर से 35, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 14 तथा वेडलॉक ग्रीन्स से एक व्यक्ति ने वैश्विक माहमारी को हराया।
सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 447 है। जिसमें डेडिकेटिड कॉविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 31, पीएमसीएच में 47, सदर अस्पताल में 71, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 48, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 41, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 126, वेडलॉक ग्रीन्स में 28, किंग्स रिजॉर्ट में 11, सिम्फर में 17 एक्टिव केस है।