तीन कंटेनमेंट जोन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

0




सांई शारदा अपार्टमेंट, सेक्टर 3/डी-13 के लिए अंचल कार्यालय धनबाद में कंट्रोल रूम, हेटलीबांध के लिए अग्रवाल धर्मशाला में कंट्रोल रूम

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद तीन कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कंटेनमेंट जोन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

वार्ड 24, सांई शारदा अपार्टमेंट, न्यू डॉक्टर कॉलोनी के पास एवं वार्ड 24, कोयला नगर, सेक्टर 3/डी-13 कंटेनमेंट जोन के लिए अंचल कार्यालय धनबाद में अंचल अधिकारी श्री प्रशांत कुमार लायक, 8340130013, के प्रभार में कंट्रोल रूम कार्य करेगा।

इन दो कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री महेश कुमार भगत 8240379310, श्री रवि कुमार 9934558890 को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

सांई शारदा अपार्टमेंट में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री उदय कुमार रजक तथा सेक्टर 3/डी-13 में उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।

वार्ड 43, झरिया, हेटलीबांध, अग्रवाला धर्मशाला के सामने कंटेनमेंट जोन के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। अंचल निरीक्षक श्री श्याम लाल मांझी, 6204577824, के प्रभार में अग्रवाल धर्मशाला से कंट्रोल रूम कार्य करेगा।

यहां आवश्यकवस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री सुनिल कुमार 9431314338, श्री अमित खालको 9431135812, श्री कुनाल कुमार 9911593863, श्री संजार आलम 7004605285 को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *