तीन क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने तीन क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में वार्ड 28 – राज शिला अपार्टमेंट, नियोजनालय ऑफिस के पास, वार्ड 22 – मधु श्री क्लीनिक, लोहार कुल्ही तथा वार्ड 22 – अमन एनक्लेव, नियर नेताजी सुभाष नगर, लोहार कुल्ही शामिल है।
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।
कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है। इसलिए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।