तीन डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को प्रारंभ करने के लिए उपायुक्त ने तय की समय सीमा

0

आईसीएमआर गाइडलाइन के अनुसार डीसीएचसी को विकसित करने के लिए वरीय एवं सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

धनबाद जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने व्यापक योजना तैयार की है। साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के लिए उचित उपचार को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, सदर अस्पताल धनबाद तथा बीसीसीएल के भूली अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सदर अस्पताल धनबाद में भी डायलिसिस सेंटर को शीघ्र क्रियान्वित करना निर्धारित है।

डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को प्रारंभ करने के लिए उपायुक्त ने समय सीमा भी तय कर दी है। उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल धनबाद को 2 अगस्त तक, बीसीसीएल भूली अस्पताल को 5 अगस्त तक तथा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली को 6 अगस्त तक प्रारंभ करना है।

डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को इंडियन कैंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली (आईसीएमआर) द्वारा निर्गत दिशानिर्देशों के तहत विकसित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों एवं सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार दोराईबुरू, सदर अस्पताल के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर तथा बीसीसीएल के भूली अस्पताल के लिए श्री सतीश चंद्रा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है।

वरीय पदाधिकारियों को सहयोग करने के लिए क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक, सदर अस्पताल में कार्यपालक दंडाधिकारी, श्री अमर प्रसाद तथा बीसीसीएल भूली अस्पताल में श्री सुशात
मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *