दर्द से तड़पता मुकेश पश्चिम बंगाल से जरमुंडी पहुंचा
बासुकीनाथ संवाददाता
तमाम चुनौतियों को मात देते एक पैर पर लाठी के सहारे पैर की कटी अंगुलियों की ज़ख्मों की पीड़ा को झेलते मुजफ्फरपुर का 26 वर्षीय मुकेश वर्धमान से जरमुंडी के बजरंगबली चौक अा पहुंचा। प्राइवेट कंपनी में काम के दौरान पैर की अंगुलियां गवा चुके मुकेश को कोरोना संकट के दस्तक देते ही वर्धमान हॉस्पिटल से निकाल दिया गया। ऐसी स्थिति में 225 किलोमीटर की दूरी तय कर उसका जरमुंडी पहुंचना कोरोना से थके हारे समाज के लिए एक नई ऊर्जा देने के समान है। मुकेश के पैर की जख्मों से निकल रही बदबू को देखते हुए समाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल द्वारा मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए उपचार के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उसे डॉक्टरों द्वारा इलाज कर एंबुलेंस की मदद से देवघर भेज दिया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सुमन कुमार मनीष कुमार सुबोध मंडल आशीष यादव मंटू मंडल आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुकेश की हौसला अफजाई की।