दसवीं एवं बारहवीं के रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की तिथि आगे बढ़ाने के संदर्भ में पत्र एवं ईमेल

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट पिछले डेढ सालों से कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे कई लोगों की आर्थिक हालात खराब हो गई है जिसकी वजह से स्कूलों में बच्चों की फीस से लेकर दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड को थोडे समय और देने के लिए स्कूलों के प्राचार्यों को झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने पत्र लिखकर मांग की है।उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त,धनबाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,धनबाद, सभी निजी स्कूलों के प्राचार्य एवं प्राचार्या को आवश्यक कार्रवाई हेतू दी है।कुमार मधुरेंद्र सिंह के द्वारा लिखे गए पत्र की प्रतिमाननीय प्राचार्य महोदय/ महोदया।प्राईवेट स्कूल प्रबंधन CBSE/ICSE.धनबाद जिला।विषय- कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन फार्म और शुल्क संबंधित–महाशय/महोदयासविनय पुर्वक ज्ञात हो कि दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के लिए फार्म भरना अनिवार्य है और वो शुल्क संबंधित सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड जाऐगी।वो भी अवगत हैं।आप सभी तरह तरह से अभिभावक को प्रताड़ित करने की योजना बनाई है कि सभी बकाया क्या जब मासिक शुल्क लेना है तो केवल मासिक शुल्क का जिक्र ना करें।अगर किसी कारण मासिक शुल्क भी देने में असमर्थ हैं अभिभावक तो आप रजिस्ट्रेशन फार्म नहीं भरने दे रहे हैं वो कहीं से न्यायोचित नहीं है।रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की तारीख आगे ले जाने पर विचार कर उसे अगले महीने के तीन तारीख तक आगे ले जाए।क्योंकि अगले माह दस तारीख तक शायद आपसब को CBSE/ICSE board में भेजना है और तब तक सभी अभिभावक को मासिक सैलरी पैकेज मिल जाएगी।कोरोनावायरस काल में रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए अ्विलंब तीन अक्टूबर तक तारीख को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त किया जाए महोदय/ महोदया।भवदीयकुमार मधुरेंद्र सिंहअभिभावकसमाजसेवी एवं विभिन्नसंगठन के पदाधिकारी।9431120093/700462305.Copy to1. माननीय उपायुक्त महोदय धनबाद।2. माननीय जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया धनबाद।3. माननीय प्राचार्य महोदय/महोदया।सभी निजी स्कूलों के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *