दाखिल खारिज के मामलों को प्राथमिकता देकर निष्पादित करने का निर्देश

0

उपायुक्त श्री अमित कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को दाखिल खारिज से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त आज विभिन्न अंचलों के दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने पाया कि विभिन्न अंचलों में कुल 22891 मामलों का निष्पादन किया गया है और 1626 मामले लंबित है।

गोविंदपुर में दाखिल खारिज के 5088 मामले निष्पादित किए जा चुके हैं। धनबाद में 4730, निरसा में 4328, बाघमारा 3501, तोपचांची में 2452, बलियापुर में 964, पूर्वी टुंडी में 934, टुंडी में 500, झरिया में 319 तथा पुटकी में 75 दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन किया जा चुका है।

वहीं, गोविंदपुर में 482, धनबाद में 339, बाघमारा में 296, निरसा में 227, तोपचांची में 124, बलियापुर में 52, पूर्वी टुंडी में 48, टुंडी में 41, झरिया में 12 तथा पुटकी में दाखिल खारिज के 5 मामले लंबित है।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *