दामोदर नदी में जमे गाद को लेकर श्री राजीव शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड की देव नदी के रूप में मशहूर दामोदर नदी देश की कोयला राजधानी धनबाद में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। पावर प्लांट से लेकर पेयजल तक की आपूर्ति इसी नदी से की जाती है। यूं कहा जाए तो यह नदी धनबाद की आत्मा भी है। लेकिन मोहलबनी में इस नदी रूपी आत्मा में इतना गाद जम गया है कि पानी का बहाव और जमाव से जलस्तर में गिरावट आ रही है।
आज झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन के सचिव श्री राजीव शर्मा ने मोहलबनी घाट का दौरा करने के बाद नगर आयुक्त, धनबाद को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मोहलबनी घाट का तो विकास किया गया है पर वहां नदी में गाद बहुत जमा हो गया है। साथ ही साथ नदी की एक और धारा निकल गयी है जिससे बहाव धीरे हो गया है। ऐसे में जरूरत है कि सरकार अपने स्तर से तथा व्यवसायिक संस्थाओं तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं सम्मानित स्थानीय बुद्धिजीवियों को लेकर समन्वय स्थापित कर विकास करने का सुझाव दिया है। श्री राजीव शर्मा धनबाद निर्माण के संयोजक भी हैं तथा धनबाद के विकास के लिए एक ब्लू प्रिंट भी तैयार किया है।