दिनांक 8 जून से जिला परिषद मैदान में डिज्नीलैंड एक्सपो मेला

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: गर्मी की छुट्टियों को खुशनुमा बनाने के लिए धनबाद में एक बार फिर धनबाद एक्सपो डिजनीलैंड मेला धनबाद के जिला परिषद मैदान में धूम मचाने आ रहा है। मेला 8 जून 2024 से शुरू होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन धनबाद के जिला परिषद धनबाद की चेयरमैन शारदा सिंह एवं अन्य शाम 6 बजे करेंगे। यह जानकारी आज मेला प्रबंधक रंजीत साहा, अवध बिहारी एवं बिपलव चक्रवर्ती एवं पगड़ी बाबा ने प्रेस वार्ता के जरिये पत्रकारों को दी।

मेला रोजाना संध्या 4 बजे से शुरू होगा जो रात्रि 10 बजे तक चलेगा। इस बार मेले का मुख्य आकर्षण अंडर वाटर फिश टनेल है। मेले में बच्चे और बड़ों के लिए कई तरह के झूले लगाये गये है। जिसमे ब्रेक डांस, टोरा टोरा, जायंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चांद तारा झुला, मिकी माउस, धूम बाइक, मिनी ब्रेक हेलीकाप्टर और हॉर्स राइड जैसे मनोरंजन के समान मौजूद रहेंगे।

मेले में विभिन्न प्रांतों से आये स्टॉल होंगे, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी सिल्क साड़ी सहित पचास से अधिक स्टाॅल लगाए जाएंगे। जहां से फर्नीचर हैंडीक्राफ्ट्स, फैंसी लेडिस सैंडिल और बैग, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी, कंगन चुड़ी और खादी वस्त्र, रेडिमेड कपड़े, कांच के आइटम की खरीदारी भी कर सकेंगे। मेले में लोगो के खाने पीने के लिए भी कई स्टाॅल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *