दिल में छेद वाले बच्चों को रोटरी कराऐगी समूल इलाज

0

दिल में छेद वाले बच्चों को रोटरी कराऐगी समूल इलाज
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
दिल में छेद से प्रभावित 6 महीने से 18 साल के वैसे बच्चे जो निस्सहाय एवं गरीब परिवारों से आते हैं उन्हें रोटरी क्लब लखीसराय के द्वारा समूल मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रामानुज प्रसाद सिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ अनंत शंकर ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि रोटरी क्लब लखीसराय के द्वारा पूर्व में भी आधे दर्जन से अधिक बच्चों को केरल के कोच्चि रिसर्च सेंटर में दिल का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया था और वर्तमान में भी रोटरी क्लब लखीसराय के द्वारा दिल में छेद से प्रभावित बच्चों को संपूर्ण इलाज कराया जाएगा उन्होंने इस बाबत सचिव डॉ एसएन भारती सहित खुद का मोबाइल नंबर 80 8495 7416, 790 33 64 810 जारी करते हुए जन समुदाय बुद्धिजीवियों समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि गरीब निस्सहाय वैसे बच्चे जिसे दिल में छेद है उनके परिवारों को रोटरी क्लब लखीसराय के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के बारे में जानकारी दें। इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले लोगों को रोटरी लखीसराय के सदस्य आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *