दिव्यांगों के चयन के लिए पथरगामा में शिविर का आयोजन
दिव्यांगों के चयन के लिए पथरगामा में शिविर का आयोजन
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड के एडीपीआई योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम भुवनेश्वर के सहयोग से पथरगामा और बसंतराय के योग्य दिव्यांग जनों को चिन्हित करने हेतु आज पथरगामा प्रखंड कार्यालय में असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया।असेसमेंट कैंप में डॉक्टर एस पी विश्वा, डॉक्टर आदर्श, डाटा ऑपरेटर शरद शुक्ला ने प्रदान के आशुतोष कुमार, राजेश कुमार, संगीता कुमारी के सहयोग से योग्य दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया।बताया गया कि सभी चिन्हित दिव्यांग जनो को उनके जरूरत के मुताबिक ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, वाकिंग स्टिक, रोलर आदि सहायक उपकरण मुफ्त में दिया जाएगा।असेसमेंट कैंप में दोनों प्रखंडों के दिव्यांग जनों की भीड़ उमड़ पड़ी।समाचार भेजे जाने तक लगभग 200 दिव्यांग जनों को चिन्हित किया गया है ।